Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़G-20 Meeting In Bhopal: दो दिवसीय थिंक-20 बैठक का CM शिवराज ने...

G-20 Meeting In Bhopal: दो दिवसीय थिंक-20 बैठक का CM शिवराज ने किया शुभारंभ

भोपालः जी20 देशों की दो दिवसीय थिंक-20 बैठक (G-20 Meeting) सोमवार यानी आज से राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में शुरू हो गई है। जिसमें 22 देशों के 94 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस साल जी-20 सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता का मौका भारत को मिला है।

ये भी पढ़ें..नक्सलियों से मुक्त हुआ यह गांव, आजादी के 75 साल बाद मिल रहीं बुनियादी सुविधाएं

इसी सिलसिले में जी-20 के अंतर्गत दो दिवसीय टी-20 (थिंक-20) का आयोजन भोपाल में आज से शुरू हुआ। इसमें पर्यावरण सम्मत जीवन-शैली व नैतिक मूल्य तथा मंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन विषय पर देश-विदेश से आए 300 से अधिक मंत्री, बुद्धिजीवी और विषय-विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के पहले दिन 13 सत्र व 2 ब्रीफिंग क्लस्टर का आयोजन किया जाएगा।

बता दें कि जी-20 देशों की महत्वपूर्ण थिंक-20 बैठक (G-20 Meeting) में भारत के बुद्धिजीवियों और अधिकारियों के अलावा विभिन्न देशों के 94 प्रतिनिधि शामिल होंगे। उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता एशियाई विकास बैंक संस्थान, टोक्यो के डीन और सीईओ तेत्सुशी सोनोबे होंगे। विशेष वक्ता इंडोनेशिया के राजनीतिक कार्य, विधि, सुरक्षा एवं नेशनल डेवलपमेंट प्लानिंग मंत्रालय के उप मंत्री स्लेमेट सोएदारसोनो, भारत से जी-20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन शृंगला एवं नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी होंगे। इस सेशन का विषय प्रवर्तन डायरेक्टर जनरल, रिसर्च एण्ड इन्फार्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कन्ट्रीज (आरआईएस) सचिन चतुर्वेदी और टी-20 चेयर एण्ड डायरेक्टर जनरल एमपीआईडीएसए एम्बेसडर सुजोन चिनाय करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें