Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशफ्रंट लाइन वर्कर्स, बुजुर्गों को लगनी शुरू हुई बूस्टर डोज, प्रशासन ने...

फ्रंट लाइन वर्कर्स, बुजुर्गों को लगनी शुरू हुई बूस्टर डोज, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

गुरुग्रामः जिला उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने सोमवार को सेक्टर-31 स्थित पोलीक्लिनिक में स्वयं कोरोना रोधी वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाकर पात्र व्यक्तियों को टीका लगवाने का संदेश दिया। उपायुक्त के अलावा मेदांता द मेडिसिटी अस्पताल की डॉ. सुशीला कटारिया तथा सिविल सर्जन डॉ. विरेंद्र यादव ने भी बूस्टर डोज लगवाई।

इसके बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने कहा कि गुरुग्राम में पूरे विश्वभर से लोग आते हैं, ऐसे में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संबंधी मामलों में राहत की बात ये है कि इसमें अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत कम हैं। जिला प्रशासन द्वारा लोगों को बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रबंधन किया जा रहा है। अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ जिला में टीकाकरण अभियान भी जोर शोर से चलाया जा रहा है। ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला में पीएसए प्लांट लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-प्रतिबंधों के बावजूद दिल्ली में नहीं थम रहा महामारी का कहर, 1,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में फेस मास्क ना पहनने वाले 5 हजार से अधिक लोगों के चालान किए गए हैं। इसके अलावा निजी व सरकारी संस्थानों में भी कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने हेतु टीमें गठित की गई हैं। मेदांता द मेडिसिटी अस्पताल की डॉ. सुशीला कटारिया ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगवाए 39 हफ्ते या 9 महीने हो चुके हैं, वे अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोरोना रोधी वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाना सुनिश्चित करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें