प्रदेश Featured

खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने रांची पहुंचे सचिन तेंदुलकर, एक झलक पाने को फैंस की उमड़ी भीड़

sachin tendulkar on ranchi airport

Ranchi: भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी के साथ शनिवार सुबह रांची एयरपोर्ट पहुंचे। जहां लोगों ने उनका बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया। वहीं एयरपोर्ट पर सचिन की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट के बाहर लाखों लोगों की भीड़ देखी गई। इस दौरान सचिन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि, मैं यहां अपने फाउंडेशन के लिए आया हूं। साथ ही उन्होंन कहा कि, सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन यहां के यूथ फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करता है। खासकर मैं यहां की महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने आया हूं।  

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम 

जानकारी के अनुसार युवा फाउंडेशन का कार्यक्रम ओरमांझी में है, जहां बालिकाओं को फुटबॉल सिखाया जाता है। सचिन उनसे मुलाकात करेंगे। सचिन के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गये थे। वहीं इस दौरान रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ेंः-नीतीश का लालू परिवार पर तंज, कहा- पति पत्नी के राज में बिहार हुआ बदहाल

सचिन तेंदुलकर भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं। उनकी गिनती विश्व के महानतम खिलाड़ियों में की जाती है। बता दें, बीते साल इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने उन्हें राष्ट्रीय आइकॉन नियुक्ति किया था। दरअसल चुनाव आयोग का उन्हें राष्ट्रीय आइकॉन बनाने का मकसद लोगों की चुनाव में भागीदारी बढ़ाना है। बता दें, सचिन का चुनाव आयोग के साथ ये समझौता तीन साल के लिए है। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)