रायपुर (Raipur): खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री दयाल दास बघेल ने शुक्रवार को बिलासपुर जिले के ग्राम मुढ़ीपार में सतनामी समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले सहित अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मंत्री बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरुघासीदास ने सभी को एक ही संदेश दिया है। इसके जरिए हम सब एक साथ आए और एकजुट रहे। उन्होंने कहा कि अब किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी नहीं होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धान बेचने की तारीख 4 फरवरी तक बढ़ा दी है। किसान शनिवार और रविवार को भी अपना धान आसानी से बेच सकेंगे।
ये भी पढ़ें..CG: किसानों के जीवन में खुशहाली लाने वाला है बजट, बोले संदीप शर्मा
15 फरवरी तक जमा कर सकते हैं आवेदन
मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशन कार्डों के नवीनीकरण का कार्य 25 जनवरी से चल रहा है। राशन कार्डधारी हितग्राही नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के नये मोबाइल एप के माध्यम से 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। जिन लाभार्थियों के पास एंड्रॉइड मोबाइल नहीं है या जहां मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है। वे लाभार्थी सरकारी उचित मूल्य की दुकान (पीडीएस) पर जा सकते हैं और ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)