Thursday, October 10, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeदेशDharamshala: छात्रों ने जाना वेटलैंड संरक्षण का महत्व, पौंग वेटलैंड के आसपास...

Dharamshala: छात्रों ने जाना वेटलैंड संरक्षण का महत्व, पौंग वेटलैंड के आसपास की सफाई

धर्मशाला (Dharamshala): विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद के एटीसी सेंटर शाहपुर द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलैहड़ में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वेटलैंड एवं मानव कल्याण विषय पर आधारित चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, साथ ही पौंग वेटलैंड के आसपास साफ-सफाई भी की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप शर्मा ने बच्चों को वेटलैंड संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य सरकारी एजेंसियों, गैर सरकारी संस्थाओं तथा सामुदायिक जनसमूहों की सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने तथा वेटलैंड के संरक्षण और उसके व्यापक उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कार्य करना है। कार्यक्रम की अध्यक्ष वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक रीनू जसवाल ने कहा कि वेटलैंड्स प्रकृति का अभिन्न अंग हैं और प्रदेश के सभी वेटलैंड्स के संरक्षण के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

ये भी पढ़ें..Dharamshala: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ने कसी कमर, जेपी नड्डा के दौरे पर उठाए सवाल

प्रतियोगिताओं में विजेता रहे ये छात्र

इस अवसर पर जिला विज्ञान पर्यवेक्षक मंजू महाजन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में टीपीएस स्कूल की विभूति ने प्रथम, डीएवी चलवाड़ा के पीयूष अंबिया ने द्वितीय तथा जीएसएसएस गुगलैहड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में डीएवी के नितिन नरियाल को प्रथम, अन्वी को द्वितीय तथा वंशिका को तीसरा स्थान मिला। भाषण प्रतियोगिता में सोनाक्षी, सरगम, आकृति शर्मा, अंबिका व आशीष कुमार ने भाग लिया। विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें