प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

ठंड बढ़ते ही कोहरे ने दी दस्तक, आवागमन भी प्रभावित

 

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में मंगलवार को भोर के साथ सर्दी का प्रभाव बढ़ा है। इसी के साथ कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक कोहरे की चादर आसमान में फैली रही। जिस पर आमजन की दिनचर्या के साथ-साथ आवागमन भी प्रभावित हुआ।

बीते 2 दिनों से हो रही मध्यम बारिश के चलते जनपद का मौसम तो ठंडा हो ही गया था, लेकिन मंगलवार को सुबह से ही आसमान में कोहरे की चादर छाई रही। फलस्वरूप आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ। सड़कों पर गुजरने वाले वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वाहनों की हेड लाइट जलाने के बाद ही आवागमन जारी रह सका। इस संबंध में इंजीनियर अमित तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद के आसपास के पहाड़ी क्षेत्र में हुई लगातार बर्फबारी, ठंडी हवाओं के चलने एवं बारिश के होने के कारण ठंड की गति बढ़ी है। साथ ही कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह का पारा 13 डिग्री सेंटीग्रेड न्यूनतम एवं 27 डिग्री सेंटीग्रेड अधिकतम नापा गया है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी दिनों में ठंड का प्रभाव अधिक रहेगा और आए दिन कोहरे जैसी समस्याएं बनी रहेंगीं।

यह भी पढ़ें-प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा पर प्रतिबंध लगाया

सावधानी बरतने की दी सलाह

इंजीनियर अमित तिवारी ने आगामी दिनों में पड़ने वाली ठंड को लेकर जनमानस को सावधानी बरतने की सलाह दी है। खासतौर से छोटे बच्चे एवं बुजुर्गों को ठंड से बचाव की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे एवं बुजुर्ग लोगों को गर्म कपड़े से मुस्तैद रहना चाहिए। इसके अलावा ज्यादातर घरों में ही रहे, अलाव जलाकर गर्मी लेते रहें। खानपान का भी विशेष ध्यान रखें, इम्यूनिटी के लिए योगा को दिनचर्या में शामिल करें, बाहरी क्षेत्रों में जाने से बचें, इसके अलावा वाहन चालक बड़ी सावधानी पूर्वक वाहनों का संचालन करें।