ब्रेकिंग न्यूज़ प्रदेश

हिमखंड गिरने से रुका चंद्रा नदी का प्रवाह, मची अफरा-तफरी, अलर्ट जारी

blog_image_661e6a7ea259f

कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के सिसु में हिमखंड आ गया है, जिससे चंद्रा नदी का प्रवाह रुक गया है। नदी में भारी मात्रा में मलबा गिरने से अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के पास नदी ने झील का रूप ले लिया है। इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस ने इलाके में लोगों को सतर्क करने का काम शुरू कर दिया है।

इलाके में मची अफरा-तफरी

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 11 बजे अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के पास पहाड़ी से एक बड़ा हिमखंड आ गया। जिसमें बर्फ के गुब्बारे के साथ भारी मात्रा में बर्फ यानी ग्लेशियर का मलबा नीचे आया जो सीधे चंद्रा नदी में गिरा। इस घटना के दौरान इलाके में पूरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से नदी किनारे बसे गांवों को सूचना देने का काम शुरू कर दिया है ताकि नदी का प्रवाह रुकने से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।

यह भी पढ़ेंः-विंध्यधाम : दर्शन कराने को लेकर पुरोहितों में हुआ था विवाद, पीठ में घोंप दी कैंची

फिलहाल काबू में स्थिति

पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि हिमखंड गिरने की घटना के बाद पुलिस ने नदी के किनारे बसे गांवों को अलर्ट करने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस गाड़ियों में लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर लोगों को इस खतरे से आगाह कर रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी स्थिति खतरनाक नहीं है, लेकिन जिस तरह से नदी का प्रवाह रुक गया है, वह कभी भी खतरा बन सकता है। लाहौल के शिकुनला में भी बड़ा हिमखंड गिर गया है जिससे सड़क अवरुद्ध हो गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)