Thursday, March 13, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारनवादा में धूं-धूं कर जल उठी फास्ट फूड की दुकान, जबरदस्त विस्फोट...

नवादा में धूं-धूं कर जल उठी फास्ट फूड की दुकान, जबरदस्त विस्फोट से दहल उठा इलाका

Nawada News : नवादा जिले के रजौली बाजार स्थित हैदराबादी फास्ट फूड एवं बिरयानी हाउस में रविवार को शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। जिससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। शॉर्ट सर्किट के दौरान दुकान में रखे गैस सिलेंडर और फ्रिज में जोरदार विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि हैदराबादी बिरयानी हाउस की दुकान का शटर टूटकर बाहर आ गया।

लाखों का सामान जलकर खाक

दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसने बगल के सूरत साड़ी शोरूम को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों के कपड़े समेत सूरत साड़ी शोरूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मकान मालिक ने दुकानदार को दी। जिसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई।

सूचना के बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। यदि इस पर काबू नहीं पाया जाता तो कई दुकानें जलकर राख हो जातीं। हैदराबादी बिरयानी हाउस और सूरत साड़ी शोरूम में आग लगने से करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें-भागलपुर में ट्रेन की बोगी का ऐसा सड़क हादसा… देखने वाले भी हो गए दंग, वीडियो वायरल

कपड़ा दुकानदार ने की मुआवजे की मांग

पीड़ित दुकानदार ने अग्निशमन विभाग में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस को भी सूचना दी गई है और गंभीरता से जांच की मांग की गई है। कपड़ा दुकानदार की ओर से 20 लाख रुपये मुआवजे का दावा भी किया गया। मौके पर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष गगन ने भी पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें