देश Featured टॉप न्यूज़ मनोरंजन

Filmfare Awards 2024: विक्की कौशल की सैम बहादुर और जवान का बोलबाला

Filmfare Awards 2024: फिल्मफेयर अवाॅर्ड 2024 की शुरूआत शनिवार यानी 27 जनवरी को हो गई है। इस बार इस समारोह का अयोेजन गुजरात के गांधी नगर में किया जा रहा है। बीती रात हुए इस समारोह में कई दिग्गजों को उनके काम के लिए सम्मानित किया गया है और विनर्स का ऐलान किया गया है। वहीं कुछ नामों का ऐलान आज यानी रविवार को किया जाएगा। अगर हम बात करें फिल्मफेयर अवाॅर्ड 2024 (Filmfare Awards 2024) की तो इस बार विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर की धूम देखने को मिली है।

सैम बहादुर ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स

बाॅलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर ने फिल्मफेयर में सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। आपको बात दें कि इस फिल्म को बेस्ट कॉस्ट्यूम की कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है, इसके बाद बेस्ट साउंड डिजाइन, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। Bigg Boss 17 Finale: जानें विनर को कितनी मिलेगी प्राइज मनी, कौन जीतेगा ट्राॅफी वहीं अगर हम बात करें शाहरूख खान की फिल्म जवान की तो पिछले साल सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली फिल्म को इस साल के फिल्मफेयर में बेस्ट एक्शन मूवी का अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा फिल्म ने बेस्ट वीएफएक्स अवॉर्ड भी अपने नाम किया है। वहीं रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर अवाॅर्ड अपने नाम किया है। इसके अलावा एनिमल ने बेस्ट साउंड डिजाइन की कैटेगरी में भी अवॉर्ड जीता है।

Filmfare Awards 2024: 12वीं फेल को भी मिला अवाॅर्ड

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह फिल्म रॉकी और रानी की तो इस फिल्म के गाने व्हाट झुमका की बेस्ट कॉरियोग्राफी के लिए गणेश आचार्य को अवॉर्ड मिला है। विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल ने भी फिल्मफेयर में अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। इसके अलावा फिल्म को बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा और विनर के नामों का ऐलान होना अभी बाकी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)