Featured लाइफस्टाइल आस्था

Wedding Season: 9 दिन छोड़कर पूरे फरवरी महीने में रहेगी शहनाई की गूंज, जानें शादी-ब्याह के मुहूर्त

Wedding Season: साल 2024 शुरू होने के बाद फरवरी महीने में शादी-विवाह के 20 दिन शुभ मुहूर्त है। इस बार लीप ईयर होने के कारण फरवरी 29 दिन की होगी। केवल नौ दिन छोड़कर हर दिन बैंड-बाजा बारात की धूम रहेगी। एक तरह से पूरे महीने विवाह व अन्य मांगलिक कार्यों के शुभ मुहूर्त हैं।

फरवरी सर्वाधिक मुहूर्त वाला महीना

इस साल सर्वाधिक मुहूर्त वाला महीना फरवरी है। मई-जून और अगस्त-सितम्बर जैसे महीनों में तो विवाह मुहूर्त है ही नहीं। पूरे साल में शादी के लिए कुल 77 दिन शुभ मुहूर्त है। विवाह मुहूर्त अधिक होने के कारण शादी वाले घरों में तैयारियां शुरू हो गई है। बैंड वालों की एडवांस बुकिंग है। हालात ये है कि बैंड भी समय निर्धारित कर रहे हैं। एक ही दिन में कई जगह की बुकिंग है तो उसके अनुसार टाइम मैनेज किया जा रहा है। Budget 2024: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया अंतिरम बजट, हर महीने 300 यूनिट बिजली मिलेगी मुफ्त

एक फरवरी से बैंड-बाजा-बारात

महीने का शुभारंभ एक फरवरी से बैंड-बाजा-बारात से होगा। इसके बाद लगातार आठ दिन शहनाई की गूंज सुनाई देगी। पूरे महीने में बीस दिन विवाह के मुहूर्त है। महीने के आखिरी दिन भी 29 फरवरी को भी शहनाई बजेगी। इस साल फरवरी में 1 से 8, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 23 से 27 और 29, मार्च में 1 से 7 और 11, 12, अप्रैल में 18 से 22, जुलाई में 3 और 9 से 15, नवम्बर में 16 से 18 व 22 से 26 तक और दिसंबर में 2 से 5, 9 से 13 और 14, 15 को शादी ब्याह के मुहूर्त है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)