Home उत्तर प्रदेश Mainpuri: परिवार परामर्श केंद्र ने दो जोड़ों का कराया पुनर्मिलन, जानें क्या...

Mainpuri: परिवार परामर्श केंद्र ने दो जोड़ों का कराया पुनर्मिलन, जानें क्या है मामला

family-consultancy-centre-in-mainpuri-started

मैनपुरी: पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में परिवार से अलग रह रहे पति-पत्नी के बीच सुलह कराने का कार्य किया गया। शुक्रवार को इस केंद्र में 43 मामले आए, जिनमें से दो मामलों में सुलह कराकर पति-पत्नी को विदा किया गया।

छह महीनें से अलग रह रहे थे पति-पत्नी

पहला मामला ज्योति खुंडिया, अरविंद कुमार निवासी औंछा थाना मैनपुरी और कंचन निवासी अजीतगंज थाना एलाव का था। इन दोनों की शादी 8 मई 2016 को हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। छह माह से अलग रह रहे इस जोड़े को बुलाकर उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई और आपसी सहमति से समझौता होने के बाद उन्हें फिर से विदा किया गया।

यह भी पढ़ेंः-खाद्य अधिकारी ने टीम के साथ कई दुकानों पर मारा छापा, भेजे सैंपल

दूसरा मामला भी सुलझाया

दूसरा मामला अफसाना निवासी करहल, मैनपुरी और अल्ताफ अली निवासी घिरोर का था। इन दोनों की शादी 20 जून 2022 को मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई। तीन माह से अलग रह रहे इस जोड़े की भी काउंसलरों ने काउंसलिंग की और उन्हें फिर से साथ जीवन जीने के लिए विदा किया। इस अवसर पर काउंसलर रामकिशन यादव, श्रीमती मंजूषा चौहान, श्रीमती ममता चौहान, हेड कांस्टेबल कल्याण सिंह, महिला हेड कांस्टेबल कुसुम व महिला कांस्टेबल ज्योति भी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version