Home उत्तर प्रदेश सांसद डिंपल यादव ने किया करहल उपचुनाव कार्यालय का उद्घाटन, बीजेपी पर...

सांसद डिंपल यादव ने किया करहल उपचुनाव कार्यालय का उद्घाटन, बीजेपी पर बोला हमला

मैनपुरीः करहल विधानसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार को सपा सांसद डिंपल यादव ने करहल उपचुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह करहल उपचुनाव सिर्फ एक सीट के लिए नहीं बल्कि विचारधारा की लड़ाई है।

बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

डिंपल यादव ने कहा कि यहां एक तरफ पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) गठबंधन है, तो दूसरी तरफ भाजपा की नीतियां हैं, जो जनता के हितों की अनदेखी कर रही हैं। डिंपल यादव ने भाजपा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और आम जनता इससे बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में सभी वर्ग के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

बीजेपी का एक भी वादा पूरा नहींः डिंपल

समाज में किसान, महिला, युवा और व्यापारी सभी के लिए सुरक्षा और सुविधाओं का अभाव है और भाजपा ने प्रदेश को गर्त में धकेल दिया है। डिंपल यादव ने कहा, “महंगाई, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा – हर क्षेत्र में स्थिति दयनीय हो गई है। जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार सभी वर्ग मिलकर सपा को जिताने का काम करेंगे।” 2024 के लोकसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा ने भी अपने प्रचार के दौरान बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन वे धरातल पर पूरी तरह विफल साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कें गड्ढों से भरी हैं, मेट्रो सिटी जैसी जगहों पर भी सड़कों की हालत खस्ता है, जो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ेंः-Mainpuri: वेतन न मिलने से नाराज स्मार्ट मीटर लगाने वाले कर्मचारी हड़ताल पर, दी ये चेतावनी

भाजपा का भ्रष्टाचार और नाकामियां जनता के सामने आ चुकी हैंः डिंपल

उन्होंने कहा कि सपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो प्रदेश के विकास का वादा नहीं करती, बल्कि उसकी हकीकत पर काम करती है। समाजवादी पार्टी की इस रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान डिंपल यादव ने जनता को भरोसा दिलाया कि अगर सपा को मौका मिला तो प्रदेश में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी और हर नागरिक को उसका हक दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का भ्रष्टाचार और नाकामियां अब जनता के सामने आ चुकी हैं और इस बार करहल की जनता अपनी सूझबूझ से सपा को भारी मतों से जिताने का काम करेगी।

रिपोर्ट- शिवकुमार, मैनपुरी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version