Home उत्तर प्रदेश खाद्य अधिकारी ने टीम के साथ कई दुकानों पर मारा छापा, भेजे...

खाद्य अधिकारी ने टीम के साथ कई दुकानों पर मारा छापा, भेजे सैंपल

team-raided-several-shops

सुल्तानपुरः सुल्तानपुर खाद्य विभाग (Food Department) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम के साथ दीपावली पर्व पर शहर के कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर नमूने संग्रहित किए। गंदा नाला स्थित आगरा घी स्टोर को लेकर काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थीं।

टीम ने कई दुकानों पर मारे छापे

आज आगरा घी स्टोर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नमूने लिए गए। आगे भी कार्रवाई की जाएगी। दीपावली नजदीक आते ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी सक्रिय हो गए और अपनी टीम के साथ कई दुकानों पर छापेमारी की। सुल्तानपुर में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिन्हा ने अपनी टीम के साथ कई दुकानों पर छापेमारी की।

यह भी पढ़ेंः-Gopeshwar News : अवैध कीड़ा जड़ी तस्कर पर पुलिस ने कसा शिकंजा

घी और सरसों के तेल के लिए गए नमूने 

कहीं लड्डू बर्फी कराची हलवा और सन पापड़ी के नमूने लिए गए तो कहीं घी और सरसों के तेल के नमूने लिए गए। खाद्य एवं सुरक्षा सहायक आयुक्त अजीत कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक पटेल, अभय प्रताप सिंह, हीरालाल, संदीप यादव समेत पूरी टीम ने जिले में भ्रमण कर नमूने संग्रहित किए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version