Wednesday, March 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशजिला बदर अपराधी ने खौफ फैलाने के लिए किशोर को दी तालिबानी...

जिला बदर अपराधी ने खौफ फैलाने के लिए किशोर को दी तालिबानी सजा, वीडियो वायरल

रायबरेलीः यूपी के रायबरेली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जिला बदर अपराधी के तालिबानी (taliban) ख़ौफ़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक किशोर को हंटर से पीटकर जूते चटवाये जा रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें..डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रहार, बोले- विपक्षी दलों की सरकारें होतीं तो भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जाती योजनाएं

बता दें कि मामला जगतपुर थाना क्षेत्र के सलोन मार्ग स्थित एक शिव मंदिर के पास का है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो करीब दस दिन पुराना बताया जा रहा है। इस वीडियो में विपुल नाम के एक किशोर को बुरी तरह बेल्ट से पीटा जाता है और फिर उससे एक युवक अपने तलुए को चटवा रहा है। वीडियो इतना यातना भरा है कि उसे देखकर तालिबानी (taliban) आतंकियों का एहसास होता है। वीडियो में गांजा तस्करी की बात भी सुनने में मिल रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है।

बताया जाता है कि जो युवक अपने तलुए चटवा रहा है, वो जिला बदर अपराधी है। पीड़ित किशोर को उसने अपने एक साथी को भेजकर मंदिर के पास बुलवाया था। उसके बाद किशोर के साथ बुरी तरह अमानवीय कृत्य हुआ। यह सब केवल क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से किया गया है। अब जब मामला वायरल हुआ है तो पुलिस कार्रवाई की बात कर रही है। पीड़ित किशोर की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार का कहना है कि मामले की जांच सीओ डलमऊ को सौंपी गई है, कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें