उड्डयन मंत्री बोले- हर हफ्ते फोटोग्राफ के साथ होगी विकास कार्यों की समीक्षा

0
12

 

ग्वालियरः केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के सुनियोजित विकास के एजेंडे में शामिल कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने एजेंडे में शामिल सभी 23 कार्यों की प्रगति की हर सप्ताह समीक्षा करने और फोटो सहित रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।

सिंधिया गुरुवार को शहर के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि वे स्वयं प्रत्येक सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों से चर्चा कर नगर विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति जानेंगे। समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही कार्यों को पूर्ण करने की समय सीमा एवं कार्यवार अनुश्रवण के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की।

मुरार नदी का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण, रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास, एलिवेटेड रोड का प्रथम एवं द्वितीय चरण, चंबल पेयजल परियोजना एवं शहर की अन्य पेयजल योजनाएं, हवाई अड्डा निर्माण, पश्चिमी बायपास, हजार बेड अस्पताल, ग्वालियर पर्यटन योजना, महाराज बाड़ा शामिल थे। बैठक में चर्चा की। ग्वालियर शहर के अन्य विकास कार्यों जिनमें निर्माणाधीन वॉकवे, मल्टीलेवल पार्किंग, जियो साइंस म्यूजियम, राजकीय मुद्रणालय भवन का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण, थीम रोड, कारपेट पार्क, आईएसबीटी एवं डीआरडीई शिफ्टिंग की समीक्षा की गई।

यह भी पढ़ेंः-सिंधिया ने कहा- लाल टिपारा को बनाएंगे विश्व स्तरीय गौशाला, कृषि मंत्री ने कही ये बात

बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष इमरती देवी, बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व विधायक रमेश शामिल हुए। यहां कलेक्ट्रेट में अग्रवाल व मदन कुशवाहा व कमल माखीजानी व मोहन सिंह राठौड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि व कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह आदि मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)