Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलचौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, युवा तेज गेंदबाज...

चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मिली टीम में जगह

लंदनः तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। कृष्णा टीम के साथ शुरूआत से ही स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में शामिल थे। बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, टीम मैनजमेंट की अपील पर ऑल इंडिया सीनियर चयन समिति ने तेज गेंदबाज कृष्णा को चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में लिया है।

ये भी पढ़ें.. कल्याण सिंह की पत्नी का पैर छूकर सीएम योगी ने लिया आशीर्वाद, कहा-उनके नाम पर बुलंदशहर में बनेगा मेडिकल कॉलेज

कृष्णा ने इस साल मार्च में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह तीनों मैचों में खेले थे और उन्होंने छह विकेट लिए थे। अपने नौ प्रथम श्रेणी मैच में कृष्णा ने 20.26 के औसत से 34 विकेट लिए हैं। कृष्णा कोलकाता नाइट राइडर्स के उन चार खिलाड़ियों में शामिल थे जो आठ मई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने कोरोना को मात दी थी। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला दो सितंबर से द ओवल में खेला जाएगा। यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।

भारतीय टीम इस प्रकार है

लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा। जबकि अरजान नागवसवाला को स्टैंडबाई तौर पर टीम में रखा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें