Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशBhopal News : बिजली विभाग के कर्मचारी की बड़ी लापरवाही, ड्यूटी से...

Bhopal News : बिजली विभाग के कर्मचारी की बड़ी लापरवाही, ड्यूटी से गैरहाजिर प्रबंधक निलंबित

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के खजूरी सड़क क्षेत्र में लंबे समय तक बिजली आपूर्ति के बाधित होने का मामला सामने आया था। जिसको लेकर एक जिम्मेदार अधिकारी की अनुपस्थिति और लापरवाही का खुलासा हुआ। वहीं इस मामले को लेकर प्रबंधक गौरव अटूट को निलंबित कर दिया गया है।

लापरवाह अधिकारी को किया गया निरस्त 

बता दें, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के खजूरी सड़क वितरण केंद्र में बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी। इस दौरान इस क्षेत्र में पदस्थ प्रबंधक गौरव अटूट मौके से गायब रहे। प्रथमदृष्टया उन्हें दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही निलंबन अवधि में अटूट को मुख्यालय संभागीय कार्यालय भोपाल से अटैच कर दिया गया है।

कर्मचारियों को किया गया सचेत 

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने सभी कर्मचारियों को सचेत किया है और कहा है कि, कार्य में पारदर्शिता, लगन, निष्ठा और उपभोक्ता सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, कंपनी में जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है और सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वो उपभोक्ता सेवाओं और कंपनी की उत्तरोत्तर तरक्की के लिए निरंतर प्रयास करते रहें।

ये भी पढ़ें: किसानों की समस्या को लेकर सरकार पर फिर फायर हुए राकेश टिकैत, कर डाली ये मांग

बता दें, राज्य में वर्तमान में किसान खेती के कार्य में लगे हुए है और मौसम में उमस भी है। लिहाजा इस समय सभी को बिजली की ज्यादा जरूरत है। ऐसे में एक अधिकारी की लापरवाही के चलते बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें