Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिकिसानों की समस्या को लेकर सरकार पर फिर फायर हुए राकेश टिकैत,...

किसानों की समस्या को लेकर सरकार पर फिर फायर हुए राकेश टिकैत, कर डाली ये मांग

Rakesh Tikait, अलीगढ़: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने अलीगढ़ टप्पल क्षेत्र में किसानों की समस्या को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यहां जमीन अधिग्रहण का मामला है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि देशभर में किसानों की अलग-अलग समस्याएं हैं। यहां जमीन अधिग्रहण का मामला है।

Rakesh Tikait ने की ये मांग

सरकार देशभर में जमीनों के सर्किल रेट नहीं बढ़ा रही है। जबकि अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन और भत्ते समय-समय पर बढ़ते रहते हैं। लेकिन जमीनों के सर्किल रेट नहीं बढ़ रहे हैं। किसान नेता ने कहा, यहां किसानों को पानी नहीं दिया जा रहा है। किसान अपनी जमीन पर खेती करना बंद कर दें, इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। जो नियम नोएडा में लागू है, वही सभी जगह लागू किया जाए। सरकार जानबूझकर उस नियम को यहां लागू नहीं करना चाहती है। अगर वह ऐसा करती है तो उसे सर्किल रेट बढ़ाने पड़ेंगे इसमें जमीन के सर्किल रेट बढ़ाने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।

अगर बात नहीं मानी तो फिर करेंगे आंदोलन

Rakesh Tikait ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो किसान आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। उन्होंने कहा बीजेपी वालों का बहुत बड़ा जाल है। जो इनके जाल में फंस जाएगा वो बाहर नहीं निकल पाएगा। इनके बीच कोई कहीं नहीं जा रहा है, ये आपस में बयान देकर देखते हैं कि कौन किसके साथ है। ढाई साल बाद योगी जी केंद्र में चले जाएंगे। अभी उनका समय है, वो यहीं रहेंगे और फिर गृह मंत्री बन जाएंगे। इसके बाद पूरे देश में इनका बुलडोजर चलेगा और फिर ये लोगों को डराने का काम करेंगे. अभी कोई कहीं नहीं जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें