भोपालः महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को अब बिजली वितरण कंपनी ने भी जोरदार झटका दे दिया है। प्रदेश में विद्युत वितरण कंपनियों ने बिजली की दरों में 12 पैसे प्रति यूनिट तक का इजाफा कर दिया है। वहीं, फिक्स चार्ज भी पांच रुपये से लेकर 12 रुपये तक बढ़ा दिया है। नई दरें आठ अप्रैल से लागू होंगी।
दरअसल, प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनियों ने मप्र राज्य विद्युत नियामक आयोग को बिजली की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। गुरुवार देर शाम मध्य प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2022-23 के लिए बिजली की नई दरें तय कर दी हैं। बिजली की नई दरों में पिछले वर्ष की तुलना में 2.64 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है।
आयोग के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 45,971 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। वर्तमान विद्युत-दर (टैरिफ) में राजस्व अंतर की राशि 1181 करोड़ रुपये के अंतर की भरपाई के लिए ये वृद्धि की है। इससे घरेलू उपभोक्ताओं पर सबसे अधिक मार पड़ेगी। उनकी 8 पैसे से लेकर 12 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी हुई है। फिक्स चार्ज 5 रुपये से लेकर 12 रुपये तक बढ़े हैं। सबसे अधिक मिडिल क्लास पर भार पड़े। जो वर्ग 50 से लेकर 150 यूनिट खर्च करता है। उसका सबसे अधिक बढ़ा है।
आयोग ने कृषि उपभोक्ताओं के टैरिफ में कोई परिवर्तन नहीं किया है। रेलवे सहित निम्न दाब वाले छोटे वाणिज्यिक उपभोक्ता यानी आटा चक्की, ई -चार्जिंग स्टेशन व अन्य छोटे दुकानदारों के बिल पर भी कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। किसानों पर बिजली की नई दरों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उपभोक्ताओं को मीटर किराया भी देय नहीं होगा। बिजली का नया टैरिफ अप्रैल के बिल से लागू होगा।
पहली बार ग्रीन एनर्जी टैरिफ
पहली बार बड़ी वाणिज्यिक इकाइयों के लिए ग्रीन एनर्जी टैरिफ लागू किया है। इसके तहत एक रुपये 73 पैसे प्रति यूनिट की दर से बड़ी निर्यातक औद्योगिक इकाइयों को बिजली कंपनियां ग्रीन एनर्जी का सर्टीफिकेट प्रदान करेंगी। इससे उनका निर्यात बढ़ेगा। गौरतलब है कि ग्रीन एनर्जी से बने उत्पादों की विदेश में बड़ी मांग है। मप्र में ग्रीन एनर्जी के सौर और पवन ऊर्जा दो विकल्प हैं।
कंपनी द्वारा तय की गई नई दरों के अनुसार 100 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं पर इस बढ़ोतरी का कोई असर नहीं होगा। उनका बिल पहले की भांति यथावत रहेगा, लेकिन 100 से 150 यूनिट खपत करने वाले उपभोक्ताओं को चार रुपये अतिरिक्त भार उठाना पड़ेगा। इसके अलवा 200 यूनिट का अभी जो बिल 1496 रुपये आता था, वह 1547रुपये हो जाएगा। इसके अलावा 300 यूनिट का बिल 2373 की जगह 2444 रुपये और 500 यूनिट का बिल 4245 रुपये की बजाय 4368 रुपये आएगा।