बस्ती में दिखा भीषण गर्मी का असर, मतदान केंद्रों पर पसरा सन्नाटा

9
basti-loksabha-election-2024

Basti Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान तेज और चिलचिलाती धूप में सुबह 7 बजे से ही शुरु हो गया है। अब ऐसे में भीषण गर्मी की वजह से मतदाता घरों से निकलने में कतरा रहे है। मतदान केंद्रों पर सन्नाटा देखा जा रहा है।

भाजपा उम्मीदवार ने पत्नी के साथ किया मतदान 

बता दें, तेज गर्मी के बीच भाजपा उम्मीदवार हरिश द्विवेदी अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि, लोग घर से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

गौरतलब है कि, शनिवार सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ देखने को मिलने लगी थी। उस समय पारा 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया था। लोग चाह रहे थे कड़ी धूप से बचकर पहले मतदान कर लिया जाए। इसलिए बड़ी संख्या में लोग सुबह के समय निकले। अब धीरे-धीरे धूप और गर्मी बढ़ती जा रही है तो लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- UP Lok Sabha Election 2024: छठे चरण में UP की इन 14 सीटों पर हो रहा मतदान, बस्ती में 69 EVM हुईं खराब

डीएम-एसपी ने किया निरिक्षण 

बता दें, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी व पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने जनपद में शांतिपूर्ण एवं सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कई मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कमियां दिखने पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश भी देते रहें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)