Lok Sabha Elections 2024: छठवें चरण में 61.20% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग

13
lok-sabha-elections-2024

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के आज छठे चरण में 8 राज्यों में मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे से वोटिंग की प्रक्रिया जारी है, जो 6 बजे तक चलेगी। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता 889 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे। वहीं चिलचिलाती गर्मी में भी मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच आंकड़े भी सामने आ गए हैं। छठे चरण में 61.20 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्‍यादा वोटिंग हुई है।

Lok Sabha Chunav 2024 Voting: भाजपा प्रत्याशी पर हमला

दरअसल शुरुआती घंटों में मतदान थोड़ा धीमा रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही वोटिंग की रफ्तार भी बढ़ गई। शाम 7.45 बजे तक छठे चरण में 61.20 फीसदी मतदान हो चुका है। पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग हो रही है, यहां फिलहाल 78.19% वोटिंग हो चुकी है। वहीं वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल के झारग्राम से बीजेपी उम्मीदवार प्रणंत टुडू पर जानलेवा हमला हुआ है। पत्थर लगने से उनका सुरक्षा गार्ड घायल हो गया। मतदाताओं को डराने-धमकाने की शिकायत मिलने के बाद टुडू गढ़बेटा में एक बूथ का दौरा कर रहे थे। प्रणंत टुडू की कार में भी तोड़फोड़ की गयी है। बीजेपी ने टीएमसी पर हमले का आरोप लगाया है.

Lok Sabha Chunav 2024 Voting: दोपहर 01 बजे तक कहां कितनी वोटिंग प्रतिशत में

पश्चिम बंगाल  77.99

बिहार  53.03

हरियाणा   58.37

जम्मू-कश्मीर  52.28

उत्तर प्रदेश  54.03

झारखंड  62.74

दिल्ली 54.48

ओडिशा  60.07

ये भी पढ़ेंः- UP Lok Sabha Election 2024: छठे चरण में UP की इन 14 सीटों पर हो रहा मतदान, बस्ती में 69 EVM हुईं खराब

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: इन सीटों पर हो रहा मतदान

बता दें कि छठे चरण में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली 7, हरियाणा-10, जम्मू-कश्मीर- 1, ओडिशा- 6, उत्तर प्रदेश- 14,  बिहार-8, झारखंड- 4,  पश्चिम बंगाल 8 और ऐसे अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में शनिवार को इस चरण में मतदान हो रहा है। इनके अलावा ओडिशा राज्य विधानसभा की 42 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है।

छठ चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

छठे चरण में जो हाई प्रोफाइल उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं उनमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, महबूबा मुफ्ती, मेनका गांधी, राज बब्बर, धर्मेंद्र यादव,  दिनेश लाल निरहुआ आदि शामिल हैं।

दिल्ली की बात करें तो यहां से मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, जयप्रकाश अग्रवाल, कन्हैया कुमार, महाबल मिश्रा, कमलजीत सेहरावत, उदित राज, योगेंद्र चंदोलिया, हर्ष मल्होत्रा, सहीराम, रामबीर सिंह बिधुड़ी, कुलदीप कुमार, प्रवीण सोमनाथ भारती, खंडेलवाल मुख्य उम्मीदवार हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)