Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़AAP के बड़े नेताओं के खिलाफ ED का ऐक्शन, केजरीवाल के निजी...

AAP के बड़े नेताओं के खिलाफ ED का ऐक्शन, केजरीवाल के निजी सचिव के आवास पर भी छापेमारी

Delhi ED Raids, नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP ) के बड़े नेताओं के घर पर सुबह से ED की छापेमारी चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और आम आदमी पार्टी से जुड़े कई नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। खुद आम आदमी पार्टी ने यह दावा किया।

10 से ज्यादा ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी

दरअसल ED मंगलवार सुबह धन शोधन की जांच के सिलसिले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव वैभव कुमार और पार्टी से जुड़े लोगों के 10 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा। यह कार्रवाई पार्टी की होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले की गई है। दरअसल दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने 10 बजे बड़ा खुलासा करने का दावा किया था।

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम केजरीवाल के निजी सचिव वैभव कुमार, दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार और पार्टी के राज्यसभा सदस्य नारायण दास गुप्ता सहित कई लोगों के यहां तलाशी जारी है। बताया गया कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उससे जुड़े नेताओं के घर पर ईडी की कार्रवाई जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें