Featured राजनीति बंगाल

करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला, TMC सांसद नुसरत जहां से ED ने 6 घंटे तक की पूछताछ

nusrat_jaha कोलकाताः TMC सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) मंगलवार को ईडी के स्थानीय दफ्तर पहुंचीं। जहां ईडी के अधिकारियों ने उनसे छह घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। ईडी ने वरिष्ठ नागरिकों को फ्लैट देने का वादा कर कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के मामले में नुसरत जहां को पूछताछ के लिए बुलाया था। नुसरत जहां लगभग 6.30 घंटे की पूछताछ का सामना करने के बाद कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके में ईडी के साल्ट लेक कार्यालय से बाहर आईं। ईडी दफ्तर से निकलते वक्त नुसरत जहां ने पत्रकारों से कहा कि मुझसे जो भी सवाल पूछे गए, मैंने उनका जवाब दे दिया है। नुसरत जहां सुबह करीब 10।50 बजे ईडी दफ्तर पहुंचीं और शाम करीब 5.25 बजे वहां से निकलीं। दरअसल, वित्तीय इकाई 7 सेंसेज इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को आकर्षक दरों पर आवासीय फ्लैट देने का वादा करके उनसे कई करोड़ रुपये एकत्र किए। ये भी पढ़ें..राष्ट्रपति मुर्मू 13 सितबंर को ‘आयुष्मान भव:’ अभियान का करेंगी शुभारंभ, पढ़ें पूरी खबर

नुसरत जहां ने आरोपों से किया इनकार

हालांकि, शिकायत के अनुसार, उन्हें फ्लैट उपलब्ध कराने के बजाय, उनके पैसे का इस्तेमाल नुसरत जहां सहित निदेशकों द्वारा निजी आवासीय आवास खरीदने के लिए किया गया था। हालांकि नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने उक्त कॉर्पोरेट इकाई से लगभग 1.16 करोड़ रुपये का ऋण लिया था। लेकिन मार्च 2017 में उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया और मार्च 2017 में ही उन्होंने 1.40 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज ब्याज सहित चुका दिया था। सूत्रों ने कहा कि टीएमसी सांसद से उक्त इकाई के साथ उनके जुड़ाव की प्रकृति के बारे में पूछताछ की गई। हालांकि, ईडी के अधिकारी नुसरत जहां से मिले जवाब से संतुष्ट हैं या नहीं, इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)