Wednesday, March 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशरिमझिम बरसात ने बदला मौसम का मिजाज, अभी दो दिन जारी रहेगी...

रिमझिम बरसात ने बदला मौसम का मिजाज, अभी दो दिन जारी रहेगी बादलों की आवाजाही

कानपुरः दक्षिण पश्चिम मानसून भले ही वापस हो गया हो, लेकिन जिस तरह से बारिश हो रही है उससे भादों के माह की रिमझिम बारिश याद आ रही है। रिमझिम बारिश से जहां तापमान गिर गया तो वहीं मौसम भी सुहाना हो गया। वहीं दूसरी ओर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें इसलिए छा गईं कि उनकी धान, मूंग और उड़द आदि की फसल कटी पड़ी है या पकी खड़ी है। ऐसे में किसान परेशान हो रहा है और इन्द्रदेव को आशा भरी निगाह से निहार रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी मंगलवार तक उत्तर प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि सीएसए मौसम विज्ञान एवं आईएमडी का पूर्वानुमान है कि कानपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश का मौसम अभी मंगलवार तक ऐसा ही बना रहेगा। इस दौरान हल्की से भारी बारिश भी होगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश में तो शनिवार से बारिश शुरु हो गई और रविवार को कानपुर व आसपास के जनपदों में तेज बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है। रविवार दिन में जहां तेज बारिश हुई तो वहीं रात से लेकर सोमवार को दोपहर तक रिमझिम बारिश होती रही। बारिश के साथ पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने से और ईस्टरली विंड (पुरवइया हवाएं) के आपसी टकराव से आकाशीय बिजली भी कड़क रही है।

यह भी पढ़ें-बदलते मौसम के साथ गुलाबी ठंडक ने दी दस्तक, बच्चों-बुजुर्गो का…

किसानों को दी सलाह
मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को सलाह दी कि वह अब पलेवा को स्थगित रखें, क्योंकि हल्की से भारी बारिश होने की पूरी संभावना है। सिंचाई की गतिविधियां तीन दिन के लिए स्थगित कर दें। इसके साथ ही बिजली कड़कने के दौरान किसान भाई पेड़ से दूरी बनाकर रखें। धान, मूंग, उड़द आदि की जो फसलें कटी हुई पड़ी हैं उनको एक जगह एकत्र कर दें और मौसम खुलने पर फैला दें। वहीं किसानों का कहना है कि इस बारिश से धान आदि की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें