मुंबईः आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ’ड्रीम गर्ल-2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दर्शकों के शानदार रिस्पॉन्स के चलते फिल्म ने पहले दिन 9.7 करोड़ की कमाई की। अब फिल्म की दूसरे दिन की कमाई सामने आ गई है।
सेक्निल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ’ड्रीम गर्ल-2’ ने दूसरे दिन 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने दो दिनों में 24.69 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। पिछले दो हफ्तों से फिल्म ’गदर-2’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, लेकिन अब आयुष्मान खुराना की ’ड्रीम गर्ल-2’ के आगे ’गदर-2’ की कमाई फीकी पड़ गई।
ये भी पढ़ें..Palak Tiwari: नाइट सूट में पलक तिवारी ने नॉटी लुक में…
’ड्रीम गर्ल-2’ में आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, विजय राज, परेश रावल, राजपाल यादव, मनोज जोशी और सीमा पाहवा जैसी दमदार स्टारकास्ट है। 2019 में रिलीज हुई फिल्म ’ड्रीम गर्ल’ सुपरहिट रही थी। आयुष्मान के साथ नुसरत भरूचा ने मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन ’ड्रीम गर्ल-2’ में नुसरत की जगह अनन्या पांडे ने ले ली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)