Featured दिल्ली

Dhanteras 2022: धनतेरस पर बाजार में जमकर होगी धनवर्षा, 40 हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान

नई दिल्लीः दीपावली और धनतेरस (Dhanteras) त्योहार पर खरीदारों की गहमागहमी दिल्ली सहित देशभर के बाजारों में देखने को मिल रही है। दरअसल कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद लोगों में त्योहार संबंधी वस्तुओं और जरूरत के अन्य सामान खरीदने की ललक ने व्यापारिक मायूसी को बहुत पीछे छोड़ दिया है। देशभर में व्यापारियों के चेहरे पर उनकी खोई मुस्कान एकबार फिर लौट आई है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने यह बात कही है।

ये भी पढ़ें..STF के हत्थे चढ़े तीन तस्कर, भारी मात्रा में गांजा बरामद

धनतेरस पर 40 हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को बताया कि दीपावाली के त्योहारी सीजन में धनतेरस (Dhanteras) पर दिल्ली सहित देशभर के व्यापारियों के लिए माल की बिक्री का एक बड़ा दिन होता है। इसे लेकर देशभर में व्यापारियों ने बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रखी हैं। उन्होंने कहा कि इस बार धनतेरस दो दिन है, जिसके तहत देश के कुछ हिस्सों में आज धनतेरस मनाया जा रहा है। आज और कल दो दिनों में धनतेरस पर देशभर में आज करीब 15 हजार करोड़ रुपये तथा कल लगभग 25 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होगा, इस तरह दो दिनों में कुल मिलाकर 40 हजार करोड़ रुपये के रिटेल व्यापार का अनुमान है।

खंडेलवाल ने बताया कि धनतेरस के दिन सिद्धिविनायक श्रीगणेश जी, धन की देवी श्रीमहालक्ष्मी जी तथा श्रीकुबेर जी की पूजा होती है। इस दिन नई वस्तु खरीदना शुभ माना जाता है। इस दिन खासतौर पर सोना-चांदी के आभूषण तथा अन्य वस्तुएं, सभी प्रकार के बर्तन, रसोई का सामान, वाहन, कपड़े एवं रेडिमेड गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली का सामान एवं उपकरण, व्यापार करने के उपकरण जैसे कंप्यूटर एवं कंप्यूटर से जुड़े उपकरण, मोबाइल, बही-खाते, फर्नीचर, एकाउंटिंग का अन्य सामान आदि विशेष रूप से खरीदे जाते हैं।

रविवार को भी खुली रहेंगी दुकाने

वहीं ऑल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन (आइजेजीएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि देशभर के ज्वेलर्स और सर्राफा कारोबारियों में आज और कल दो दिनों के धनतेरस पर बिक्री को लेकर बड़ा उत्साह है। अरोड़ा ने कहा कि ज्वेलरी व्यापारियों ने धनतेरस को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की हुई है। सोने-चांदी, डायमंड आदि के नए डिजाइन के गहने एवं आभूषण सहित अन्य वस्तुओं का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी बड़ी मांग बाजारों में दिख रही है। वहीं, सोने-चांदी के सिक्के, नोट एवं मूर्तियों को भी धनतेरस पर बड़ी मात्रा में खरीदा जाना भी संभावित है। उन्होंने बताया कि कल रविवार की छुट्टी का दिन है लेकिन धनतेरस को लेकर देशभर में सोने-चाँदी की दुकानें खुली रहेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)