उत्तर प्रदेश

डिप्टी सीएम पाठक ने कहा- सामूहिक प्रयास से ही होगी अपराध-मुक्त समाज की स्थापना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने रविवार को उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति, लखनऊ के 86वें प्रांतीय वार्षिक सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।

पात्र लोगों को मिले लाभ

सम्मेलन को संबोधित करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए संगठन द्वारा किया जा रहा कार्य काफी सराहनीय है। समिति सदैव मानव कल्याण एवं राष्ट्र के विकास हेतु समर्पित रही है। उन्होंने बंदियों के कल्याण, मुक्त बंदियों, निराश्रित महिलाओं एवं असहाय बच्चों के पुनर्वास तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए समिति की बात जेल मंत्री एवं शासन के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया। ताकि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिल सके। प्रयागराज उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना ने कहा कि प्राकृतिक न्याय के तहत समाज को जागरूक करना होगा, ताकि लोग अपराध की ओर न बढ़ें और समाज अपराध मुक्त रहे। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस समिति की स्थापना 1938 में हुई थी। समिति अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए 86 वर्षों से लगातार काम कर रही है। यह जाति, धर्म और संप्रदाय के भेदभावपूर्ण बंधनों से खुद को अछूता रखते हुए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ निस्वार्थ भाव से काम कर रही है। यह भी पढ़ेंः-व्यापारियों की सुरक्षा की गारंटी है बीजेपी सरकारः रविंद्र जायसवाल सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आरएस वर्मा ने संगठन के सैकड़ों अधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सभी प्रकार के हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा सेवा पथ पत्रिका का विमोचन किया गया। यह पत्रिका समाज को नई दिशा देने में सहायक होगी। कार्यक्रम के आयोजन में संतोष श्रीवास्तव, प्रथमेश मिश्र, डॉ. संजय कुमार, श्रीकृष्ण अवस्थी समेत सभी जिलों के पदाधिकारियों ने योगदान दिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)