Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशडिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया पैथोलाॅजी लैब का लोकार्पण, बोले- दवाइयों...

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया पैथोलाॅजी लैब का लोकार्पण, बोले- दवाइयों की दलाली करने पर लगेगा गैंगस्टर

brijesh-pathak-in-jhansi

झांसी: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक झांसी प्रवास के दूसरे दिन महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पैथोलॉजी लैब का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने कहाकि अस्पतालों में दवाइयों की दलाली करने वालों पर गैंगस्टर लगेगा। उन्होंने तमाम योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

उन्होंने बताया कि पैथोलॉजी लैब की स्थापना से गरीबों को विभिन्न प्रकार की जांच में सुविधा प्राप्त होगी। उन्हें खून, पेशाब, टीबी आदि की जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि अंत्योदय कार्ड धारकों को जांच निशुल्क उपलब्ध कराएं तथा अन्य गरीबजनों को सरकारी दरों पर जांच कराया जाना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर उन्होंने मेडिटेशन सेंटर का भी उद्घाटन किया, मेडिकल कॉलेज में बनाए गए दो मेडिटेशन सेंटर की जानकारी देते हुए डा.अंशुल जैन ने बताया कि सेंटर में मेडिकल कॉलेज के छात्र, चिकित्सक एवं स्टाफ ध्यान के माध्यम से अपनी कार्यक्षमता को बढ़ा सकेंगे। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज प्रांगण में 51 वृक्षों की श्रंखला का रोपण भी किया।

उप मुख्यमंत्री ने विकासखंड बड़ागांव के ग्राम गुलारा में 16.40 लाख से निर्मित बायोगैस प्लांट का निरीक्षण किया और किए गए कार्य की प्रशंसा की। मौके पर बायोगैस प्लांट की जानकारी देते हुए डीपीआरओ जे आर गौतम ने बताया कि बायोगैस प्लांट से जहां एक और बिजली का उत्पादन हो रहा है, उसके साथ ही एलपीजी गैस और जैविक खाद भी प्रतिदिन तैयार की जा रही है, जिससे प्रतिमाह आय भी हो रही है।

उन्होंने बताया कि बायोगैस प्लांट 45 क्यूबिक मीटर की क्षमता है, लगभग 900 किलोग्राम गोबर के माध्यम से प्रतिदिन 56 यूनिट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 27 किलो एलपीजी गैस का उत्पादन भी प्रतिदिन हो रहा है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री को बताया कि 300 किलोग्राम प्रति दिन जैविक खाद का भी तैयार की जा रही है, जो आय का एक बड़ा जरिया है।

ये भी पढ़ें..UP Nikaay chunaav 2023 : यूपी में निकाय चुनाव दो चरणों में, 4 और 11 मई को वोटिंग, 13 मई को परिणाम

डिप्टी सीएम ने मौके पर आश्रय स्थल के इंतजामों का भी निरीक्षण किया गाय को टीका लगाते हुए उन्होंने गुड़ खिलाया और निर्देश दिए कि चारा, पानी और गर्मी से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। विकासखंड चिरगांव के अंतर्गत आँगनवाड़ी केन्द्र गुलारा का निरीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड क्षेत्र की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली परियोजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत गुलारा पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण किया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि परियोजना ससमय पूर्ण की जाए ताकि लोगों के घरों तक नलों द्वारा पानी पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर सांसद झांसी- ललितपुर अनुराग शर्मा, शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी, नगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा सहित जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, डॉक्टर नरेंद्र सेंगर प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज आदि उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें