Featured दिल्ली

भारी बारिश से पानी-पानी हुई दिल्ली, कई इलाकों में जलभराव

Children playing on a waterlogged road during the heavy rain

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव हो गया। इसके चलते लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के आईटीओ इलाके में सड़क पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार ड्यूटी पर जाने वाले सभी यात्रियों से आईटीओ, मिंटो ब्रिज, आजाद मार्केट और नोएडा-गाजियाबाद वाले रास्तों से बचकर चलने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें..पुलवामा में बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने जैश के 3 आतंकी किए ढेर

जलभराव से आजाद मार्केट बंद

ट्रैफिक पुलिस ने मिंटो ब्रिज, आजाद मार्केट, पुल प्रह्लादपुर और मूलचंद अंडरपास को उन क्षेत्रों के रूप में सूचीबद्ध किया है, जहां जलभराव की सूचना मिली है। ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि आजाद मार्केट अंडरपास को बंद कर दिया गया है और मूलचंद अंडरपास पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ है।

https://twitter.com/ANI/status/1428907759697743874?s=20

इसके अलावा एमबी रोड पर ट्रैफिक बाधित होने के चलते मथुरा रोड पर डायवर्ट किया गया है। पुलिस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा- ''कृपया इस रास्ते से बचें”। पिछले ट्वीट में, पुलिस ने यह भी बताया कि जलभराव के कारण मिंटो ब्रिज पर ट्रैफिक की आवाजाही बंद कर दी गई है। वहीं आजाद मार्किट अंडरपास को पानी भरने के कारण बंद कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आजाद मार्किट अंडरपास में 1.5 फीट तक पानी भर गया है। जलभराव के कारण मिंटो ब्रिज पर भी वाहनों की आवाजाही प्रभावित है। इसके अलावा मूलचंद अंडरपास को भी बंद कर दिया गया है।

ऑरेंज अलर्ट जारी

https://twitter.com/ANI/status/1428913570692038661?s=20

उधर मौसम विभाग ने बताया कि भारी बारिश होने की वजह से दिल्ली के तापमान में भी गिरावट आई है। राजधानी में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। दिल्ली-एनसीआर में कल यानी शुक्रवार शाम से ही बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में आज यानी 21 अगस्त को बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज (शनिवार) मध्यम बारिश होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)