Delhi Water Crisis: दिल्ली जल संकट पर सियासी घमासान जारी, आतिशी की चिट्ठी पर BJP का पलटवार

0
25
BJP-retort-on-Atishi-letter

Delhi Water Crisis, नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर बवाल मचा हुआ है. पानी की किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच बुधवार को दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने प्रधानमंत्री मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में पीएम मोदी से हस्तक्षेप कर दिल्ली के लोगों को पानी मुहैया कराने की मांग की है।

आतिशी द्वारा पीएम मोदी को लिखी गई इस चिट्ठी पर अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। इसके साथ ही आतिशी ने यह भी चेतावनी दी कि अगर दिल्ली में पानी की आपूर्ति नहीं हुई तो वह 21 जून से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल बैठेंगी।

आतिशी की चिट्ठी पर भाजपा का पटलवार

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी बताएं कि पिछले दस सालों में दिल्ली जल बोर्ड 73 हजार करोड़ का घाटा कैसे उठा ले गया, वही जल बोर्ड जो कभी 600 करोड़ का मुनाफा कमाता था। आतिशी को जवाब देना चाहिए कि हजारों करोड़ रुपये कहां खर्च किए गए। आम आदमी पार्टी के विधायक पानी की चोरी, पानी बेचने और पानी की कालाबाजारी करते हैं। आतिशी उनके खिलाफ एक शब्द नहीं बोलती हैं। दिल्ली की जनता पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रही है, लेकिन आतिशी उनके लिए एक शब्द नहीं बोलती हैं।

ये भी पढ़ेंः- प्रचंड गर्मी से हाहाकार के बीच मानसून ने बढ़ाई टेंशन ! जून में सामान्य से कम हुई बारिश

वीरेंद्र सचदेवा ने उठाए सवाल

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी को अपनी सरकार के खिलाफ उपवास करना चाहिए जो दिल्ली की जनता को पानी मुहैया नहीं करा पा रही है। उन्हें टैंकर माफिया के खिलाफ उपवास करना चाहिए जिसे आप पाल रहे हैं। आतिशी चोरी और धोखेबाजी को छिपाने का नाटक कर रही हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं। दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि आतिशी कह रही हैं कि वह उपवास पर बैठेंगी।

उन्होंने समय रहते सारे इंतजाम क्यों नहीं किए ताकि दिल्ली में पानी की कमी न हो। पिछले पांच सालों में पाइपलाइन की लीकेज को क्यों नहीं ठीक किया गया? आतिशी अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही हैं। जनता एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रही है। दिल्ली जल बोर्ड के सैकड़ों टैंकर गायब हो गए। आम आदमी पार्टी भी पानी को लेकर कोर्ट गई जहां उन्हें फटकार मिली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)