उत्तर प्रदेश Featured

जनता के लिए खुला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, यूपी-उत्तराखंड के विकास में आएगी तेजी

मेरठः पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोगों के लिए महत्वाकांक्षी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे गुरुवार से लोगों के लिए खोल दिया गया है। अब मेरठ से दिल्ली तक का सफर 45 मिनट में किया जा सकेगा। दिल्ली के निजामुद्दीन से मेरठ तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का निर्माण चार चरणों में किया गया है। एक्सप्रेस-वे के चौथे चरण का काम पूरा होने के बाद गुरुवार से इसे जनता के लिए खोल दिया गया।

इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से मेरठ से दिल्ली का सफल केवल 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक वीडियो ट्वीट करके इसकी घोषणा की। इस एक्सप्रेस-वे पर 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे। फिलहाल अभी इस एक्सप्रेस-वे पर लोगों से टोल नहीं लिया जाएंगे। टोल प्लाजा बनकर तैयार हो गया है। एक सप्ताह बाद लोगों से टोल लिया जाएगा। नया एक्सप्रेस-वे शुरू होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विकास की गति तेज होगी।

यह भी पढ़ेंः रॉकी हत्याकांड में शामिल 4 मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश गिरफ्तार

मेरठ के भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से यूपी और उत्तराखंड के करोड़ों लोगों को फायदा होगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बधाई के पात्र है।