प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

यूपी में सिमट रहा संक्रमण का दायरा पर नहीं थम रहीं मौतें, 311 की मौत, 10682 नये मरीज मिले

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रसार में कमी को देखते हुए योगी सरकार ने आंशिक लाॅकडाउन को 24 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया है। राज्य में कोरोना के संक्रमण में कमी आ रही है। साथ ही कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। परंतु राज्य सरकार के प्रयासों के असर मृत्युदर पर नही पड़ रहा है। प्रदेश में अभी भी रोजाना सैकड़ों मौतें हो रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 10682 नये संक्रमित मिले हैं और 24837 मरीज संक्रमणमुक्त हुए है। वहीं पूरे प्रदेश में कोरोना के चलते 311 लोगों की असमय मौत भी हुई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के अब कुल 163003 सक्रिय मामले हो गये हैं और अब 17546 लोगों की जान जा चुकी है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान एक दिन में कुल 2,67,420 सैम्पल की जांच की गयी है। जनपदों से से 1,11,208 सैम्पल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने का प्रतिशत 88.92 हो गया है। प्रदेश में अब तक कुल 4,46,95,189 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 1,63,003 एक्टिव मामलों में से 1,34,615 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, इसके अतिरिक्त अन्य मरीज सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे है।

यह भी पढ़ेंःएएमयू के प्रोफेसरों ने की टीकाकरण कराने की अपील, कार्यालय 23...

श्री प्रसाद ने बताया कि राजधानी लखनऊ में लोगों की सतर्कता और सरकार के प्रयासों का प्रभाव भी नजर आने लगा है। बीते 24 घंटे के दौरान 525 नये संक्रमित मिले हैं और 20 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1944 लोग संक्रमणमुक्त होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। इसी तरह मेरठ में 701, वाराणसी में 496, गोरखपुर में 433, सहारनपुर में 437, मुजफ्फरनगर में 319, बरेली में 296, मुरादाबाद में 220, कानपुर नगर में 197 और प्रयागराज में 170 नये केस सामने आये हैं। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,74,836 क्षेत्रों में 6,20,896 टीम दिवस के माध्यम से 3,50,02,044 घरों के 16,85,28,119 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक 1,16,80,212 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से 32,66,076 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,49,46,288 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के 48,340 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है। इस आयुवर्ग में अब तक 4,14,329 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। उन्होंने बताया कि सोमवार से 18 से 44 वर्ष के आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन 23 जनपदों में किया जायेगा।