प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

नाले में मिला मासूम बच्ची का शव, तीन दिन पहले घर के बाहर से हुई थी लापता

drain मऊः जिले की शहर कोतवाली अंतर्गत रेलवे कॉलोनी से तीन दिन से लापता साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची का गुरुवार सुबह नाले में शव मिलने से हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक मऊ जंक्शन के निकट रेलवे कॉलोनी में रहने वाले अरविंद यादव रेलवे में नौकरी करते हैं। अरविंद की लगभग साढ़े तीन साल की बच्ची नम्रता 21 मार्च को अचानक घर के बाहर से गायब हो गई थी। Dead body-of--girl-found-in-drain परिजनों ने इसकी लिखित तहरीर पुलिस को देते हुए बच्ची के गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुमशुदगी दर्ज करते ही पुलिस सक्रिय हो गई और लगातार बच्ची की तलाश कर रही थी। गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे कॉलोनी स्थित एक नाले में बच्ची का शव पाया गया है। मौके पर पुलिस पहुंची और शिनाख्त लापता बच्ची नम्रता के रूप में की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई और जांच पड़ताल की। बेटी का शव देख घरवालों का रो-रो कर बेहाल है। ये भी पढ़ें..टेरर फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, NIA ने कश्मीरी एक्टिविस्ट खुर्रम... घटना की जानकारी देते हुए सीओ सिटी धनंजय मिश्र ने बताया कि रेलवे कॉलोनी से लगभग साढ़े तीन साल के बच्ची की गायब होने की सूचना 21 मार्च को पुलिस को मिली थी। सूचना के बाद से पुलिस लगातार बच्ची की तलाश कर रही थी। बच्ची का शव रेलवे कॉलोनी के दक्षिणी भाग में स्थित एक नाले के गड्ढे में मिला है। शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)