Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसाइबर सेल ने ठगी के शिकार लोगों को वापस कराये 3.20 लाख...

साइबर सेल ने ठगी के शिकार लोगों को वापस कराये 3.20 लाख रुपये

जौनपुर: साइबर सेल की पुलिस टीम ने बीते एक साल में हुए साइबर ठगी के शिकार 6 व्यक्तियों के खाते में कुल 3,20,994 रुपये वापस कराये गये। इस मामले में जानकारी देते हुए मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर व साइबर क्राइम नोडल अधिकारी डाॅ संजय कुमार ने बताया कि साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा कुल 6 व्यक्तियों के खाते में तीन लाख बीस हजार नौ सौ 94 रुपये की धनराशि वापस करायी गयी।

साइबर क्राइम से प्रभावित व्यक्तियों में निजामुद्दीन थाना सिंगरामऊ को साइबर ठगों द्वारा फोनकर धोखे से क्रेडिट कार्ड की डिटेल प्राप्त कर पीड़ित के कार्ड से रुपये ऑनलाइन निकाल लिए गये थे, जिसमें आवेदक के खाते में 80 हजार रुपये, रामाश्रय यादव थाना चन्दवक के आधार कार्ड का प्रयोग कर एईपीएस के माध्यम से पूरा पैसा निकाल लिया गया था, जिसमें आवेदक के खाते में 61 हजार रुपए वापस कराये गये।

ये भी पढ़ें..गोल्डमैन सैक ने की 3 हजार कर्मचारियों की छंटनी, ये है…

वहीं, विमलेश यादव थाना मुगराबादशाहपुर को साइबर ठगों द्वारा फोन कर धोखे से एनीडेक्स ऐप डाउनलोड कराकर फोन को रिमोटली कंट्रोल कर खाते से पैसे उड़ा लिये, जिसमें साइबर सेल द्वारा तत्काल 60 हजार रुपये वापस कराये गये। ब्रिजेश कुमार थाना चन्दवक का आधार से पैसा निकाल लिया गया था जिसने खाते में 20000 हजार रुपए वापस, आलोक कुमार थाना सरायख्वाजा के खाते में 5000 रुपये वापस, डा0 विक्रमदेव थाना सराख्वाजा के खाते से हुए फ्राड में से रुपये 94994 वापस कराये गये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें