रायपुरः रायपुर के शक्कर कारोबारी से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है । आर्डर और भुगतान मिलने के बाद भी सोलापुर के कारोबारी ने शक्कर नहीं भेजा। कारोबारी ने शनिवार की देर शाम को सोलापुर के हिंगलाज इंटरप्राइजेज के संचालक हितेश मधु के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवा ट्रेडर्स के नाम से डूमरतराई थोक मार्केट में आकाश पुंगलिया (42) निवासी गुढ़ियारी का होलसेल की दुकान है। पीड़ित सोलापुर के हिंगलाज इंटरप्राइजेज के संचालक हितेश मधु से 2011 से शक्कर खरीद रहा था, 2016 तक मेसर्स हिंगलाज इंटरप्राइजेस के द्वारा लेन-देन सुचारु रुप से किया गया।
लेकिन इसके बाद जितना पैसा प्रार्थी द्वारा दिया जाता था उतना शक्कर की सप्लाई हितेश मधु नहीं करता था। ऐसा करके उसने करीब 6 करोड़ 91 लाख 21 हजार रुपये आकाश पुंगलिया से ले लिए है, लेकिन शक्कर की सप्लाई नहीं किया। बीच-बीच में वह माल भेज देने का आश्वासन देता देता था।
यह भी पढ़ेंः-केयर्न ने अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता पर भारत के साथ इन प्रस्तावों पर की चर्चा
जिसके चलते प्रार्थी उस पर विश्वास कर रुपये उसके खाते में ट्रांसर्फर कर देता थ। लेकिन हिंगलाज इंटरप्राइजेस का संचालक मधू द्वारा रुपये लेने के बाद ना माल भेजा गया और न ही रुपये वापस किये गए। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।