Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSSP कार्यालय के सामने दंपति ने बच्चों के साथ किया आत्मदाह का...

SSP कार्यालय के सामने दंपति ने बच्चों के साथ किया आत्मदाह का प्रयास, जानें वजह

गाजियाबादः जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक शख्स ने अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। यह शख्स अपने दबंग पड़ोसियों की दबंगई व शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से परेशान था। गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह शख्स अपने और परिवार के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल रहा था तभी पुलिस कर्मियों की नजर उस पर पड़ गई और पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया। घटना के समय एसएसपी अपने कार्यालय पर उपस्थित थे। सूचना मिलने पर उन्होंने पीड़ितों से बात की और मामले की जांच कराने के आदेश दिए।

निकटवर्ती गांव राजापुर निवासी राजेश अपनी पत्नी आशा चौधरी तीन बच्चों के साथ एसपी कार्यालय पर पहुंचा और ज्वलनशील पदार्थ अपने ऊपर डाल दिया। इसी दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने उसको दबोच लिया। इस दौरान एसएसपी पवन कुमार ने उन्हें अपने पास बुलाया और उसकी व्यथा सुनी।

ये भी पढ़ें..युद्ध की आशंकाओं के बीच रूस ने किया परमाणु अभ्यास, अमेरिका ने यूएन को चेताया

राजेश चौधरी ने बताया कि उसके पड़ोस में देवेंद्र, लोकेंदर व सतीश नाम के लोग रहते हैं और उसके परिवार पर बुरी नजर रखते हैं। जब विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट करते हैं और उसका उत्पीड़न भी करते हैं। वह कई बार कविनगर पुलिस में इसकी शिकायत कर चुका है लेकिन कवि नगर पुलिस उसे चौकी पर भेज देती है और चौकी वाले उसे टरका देते हैं। परेशान होकर उसे यह कदम उठाना पड़ा। एसएसपी ने उनकी बात को बेहद गंभीरता से सुनते हुए उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच करने के आदेश भी दिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें