Home उत्तर प्रदेश Corona In UP: यूपी में बढ़ रहा कोरोना का कहर, कैबिनेट मंत्री...

Corona In UP: यूपी में बढ़ रहा कोरोना का कहर, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी हुए संक्रमित

surya-pratap-shahi-covid-positive

लखनऊः देश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी लखनऊ में भी कोरोना की संख्या में इजाफा हो रहा है। बुधवार को 15 नए मरीज मिले हैं। वहीं योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। उसके बाद उनके कोविड टेस्ट कराये जाने पर संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनकी यह रिपोर्ट मंगलवार देर रात आयी।

रिपोर्ट आने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। अभी उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है। डाक्टरों की सलाह के अनुसार उन्हें दवाएं दी जा रही हैं। बीते दो या तीन दिन से मंत्री की तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके बाद उनका कोविड टेस्ट किया गया था। कैबिनेट मंत्री ने इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को लिखा कि कोविड पॉजिटिव आने के कारण आज से अगले तीन दिन के कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। इस बीच मुझसे मिलने या सम्पर्क में आने वाले सावधानी बरतें या कोविड टेस्ट करा लें तो अच्छा होगा, असुविधा के लिए खेद है।

ये भी पढ़ें..परंपरागत कृषि तकनीकी सीख रहे किसान, क्लस्टर बनाकर किसानों को किया…

बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

वहीं यूपी में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। मंगलवार को भी प्रदेष में कोरोना 180 नए मरीज मिले हैं। जबकि कोरोना संक्रमित 82 मरीज बुधवार को ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब 640 हो गई है। नोएडा में 65 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। लखनऊ में 15, गाजियाबाद में 14 और सीतापुर में 12 कोरोना के नए मरीज मिले हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version