Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकाशी विश्वनाथ के खजाने से कोरोना पीड़ितों का हो रहा इलाज

काशी विश्वनाथ के खजाने से कोरोना पीड़ितों का हो रहा इलाज

वाराणसीः कोरोना संकट काल में धर्मनगरी वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ का दान में मिला खजाना कोरोना मरीजों के लिए प्रसाद और जीवन दान सरीखा है। दान में मिले बाबा के खजाने के धन से कोविड मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक संसाधन जुटा अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। मंदिर में आए चढ़ावे के रूपयों को कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए खर्च किया जा रहा है।

कमिश्नर दीपक अग्रवाल के अनुसार पांडेयपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट में दानदाता के अलावा जो भी अतिरिक्त खर्च आयेगा। उसे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास वहन करेगा। कोरोना संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की किट, होमी भाभा कैंसर अस्पताल में मेडिकल उपकरण दिया गया है। इसके अलावा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के अस्पताल में संविदा पर तीन कर्मचारी भी मंदिर की ओर से भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ेंःसीएम योगी ने अलविदा की नमाज पर सतर्कता बरतने के दिये…

खास बात ये है कि मंदिर प्रबंधन की पहल पर मंदिर के सेवादार संक्रमित मरीजों के बीच ऑक्सीजन, दवा और भोजन पहुंचाने में रात-दिन परिश्रम कर रहे हैं। अब इसका लाभ भी मरीजों को मिलने लगा है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट पीड़ित मानव सेवा को धर्म मान सेवा कार्य में लगा हुआ है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें