उत्तर प्रदेश Featured

सीएम योगी ने अलविदा की नमाज पर सतर्कता बरतने के दिये निर्देश, 26780 नये कोरोना संक्रमित मिले

yogi-adityanath

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति में अभी सुधार की स्थितियां नजर नहीं आ रही है। हालांकि आंकड़े कभी कम और कभी ज्यादा हो रहे है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते होने वाली मौतों में कोई कमी नहीं आ रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 26780 नए मामले सामने आये हैं। वहीं दूसरी ओर 353 लोगों की मौत भी हुई हैं। 28902 कोविड संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो गए है। अब तक 1151571 प्रदेशवासियों ने कोविड से लड़ाई जीत ली है। वर्तमान में कुल 259844 एक्टिव केस हैं। इस सब के बीच शुक्रवार को अलविदा की नमाज को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का पालन करते हुए अपनी धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्मगुरुओं से संवाद कर इसे सुनिश्चित कराया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को टीम-09 के साथ समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिये। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बीते 30 अप्रैल को एक्टिव केस की संख्या सर्वाधिक थी, जब प्रदेश में 3 लाख 10 हजार 783 केस थे। आज 6 दिन की अवधि में इसमें 50 हजार से अधिक की गिरावट आई है। 24 घंटे में 225670 टेस्ट किये गए, इसमें 112000 आरटीपीसीआर माध्यम से हुए। सभी प्रदेशवासी कोविड बिहैवियर को जीवनशैली में शामिल करें। शासन-प्रशासन के निर्देशों को मानें और चिकित्सकों के परामर्श से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि होम आइसोलेशन और नॉन कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कराई जाए। इन्हें सिलिंडर की कमी कतई न हो। होम आइसोलेशन के मरीजों को ऑन डिमांड ऑक्सीजन की आपूर्ति की व्यवस्था कराई जाए। इसके लिए एक सिस्टम तैयार करें। होम आइसोलेशन के मरीजों को कतई समस्या न हो।

यह भी पढ़ेंःबंगाल में हिंसा बेलगाम ! विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरण पर...

उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने प्रदेश को 400 मीट्रिक टन के टैंकर दिए हैं। रिलायंस और अडानी जैसे निजी औद्योगिक समूहों की ओर से टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं। ऑक्सीजन के सम्बंध में टैंकरों की संख्या और बढ़ाये जाने की जरूरत है। क्रायोजेनिक टैंकरों के सम्बंध में ग्लोबल टेंडर करने की कार्यवाही की जाए। अधिकारियों ने बताया कि 18-44 आयु वर्ग के 68536 लोगों का अब तक टीकाकरण किया जा चुका है। इस आयु वर्ग की सक्रिय भागीदारी का ही परिणाम है कि इस वर्ग में वैक्सीन वेस्टेज 0.39 प्रतिशत ही है। इसे शून्य पर लाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 97 हजार राजस्व गांवों में घर-घर स्क्रीनिंग और टेस्टिंग का महाभियान शुरू हो गया है। निगरानी समितियों की स्क्रीनिंग में लक्षणयुक्त पाए गए 69474 लोगों का जब एंटीजन टेस्ट किया गया तो 3551 पॉजिटिव मिले। इन्हें मेडिकल किट प्रदान कर, सतर्कता के उपाय बातकर होम आइसोलेट किया गया।