राजनीति

कांग्रेस एक और झटका जिला महासचिव, सचिव समेत सैकड़ों लोगों ने थामा भाजपा का दामन

Secretary joined BJP

अयोध्याः लोकसभा चुनाव कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव विजय पांडे, सचिव रामबली रावत समेत मिल्कीपुर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। सांसद लल्लू सिंह, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी और जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने उन्हें पार्टी का झंडा देकर सदस्यता दिलाई।

भाजपा की तारीफ में कही ये बात

इस दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि 2014 में सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर नीति में इंडिया फर्स्ट के संकल्प को स्थापित किया है। पीएम मोदी के दो कार्यकालों में सर्वांगीण, सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी विकास ने यह सुनिश्चित किया है कि इस विकास यात्रा में कोई भी योग्य व्यक्ति, कोई भी वर्ग छूट न जाए। सरकार ने वंचित और शोषित लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा और उन्हें सशक्त बनाया। अयोध्या को विश्व मानचित्र पर स्थापित किया। अयोध्या के सर्वांगीण विकास से रामनगरी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में उभर रही है।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि सरकार के दो कार्यकाल में देश में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। देश के सभी नागरिक इस अभूतपूर्व विकास के साक्षी बने हैं। पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में देश लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

पार्टी की सदस्यता लेने वाले विजय पांडे ने कहा कि उन्होंने बीजेपी की नीतियों और राष्ट्रहित सर्वोपरि की भावना से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। हम सभी पार्टी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे।' 4 जून को लोकसभा क्षेत्र भगवामय हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-झारखंड में चार नक्सली समर्थक गिरफ्तार. भारी मात्रा में हथियार बरामद

पार्टी में शामिल होने वालों में जिला सचिव कांग्रेस रामबली रावत, पूर्व बीडीसीजी शिव कुमार मिश्रा, संदीप मिश्रा, कैप्टन तिवारी, राजकुमार दुबे, शुभम रावत, जय प्रकाश गुप्ता, उत्तम चंद्र श्रीवास्तव, मुरारी लाल कोरी समेत सैकड़ों कांग्रेसी भाजपा में शामिल हुए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)