देश

झारखंड में चार नक्सली समर्थक गिरफ्तार. भारी मात्रा में हथियार बरामद

blog_image_661d3229c0db6

चतरा: झारखंड की चतरा पुलिस ने चार नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार कर नक्सली समर्थक गिरोह में खलबली मचा दी है। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो अमेरिकी निर्मित पिस्तौल, दो मैगजीन, 7.65 एमएम की 100 राउंड जिंदा गोलियां, रंगदारी और लेवी मांगने में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों के दो मोबाइल फोन और नक्सली पर्चे और अन्य सामान जब्त किए हैं।

धमकी देकर वसूलते थे रंगदारी

गिरफ्तार सभी नक्सली टंडवा और पिपरवार थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं। एसपी विकास पांडे ने बताया कि टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में गठित पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कोयलांचल और आसपास के जिलों में कोयला व्यापारियों, ठेकेदारों और विकास योजनाओं से जुड़े लोगों को धमकी देकर लेवी और रंगदारी वसूलते थे।

 यह भी पढ़ेंः-Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की 7 सीटों पर इन उम्मीदवारों के बीच है मुकाबला

पुलिस ने क्या बताया?

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान मसी तिग्गा, विफा ओरांव, विकास ओरांव और किरण नागरवाल के रूप में की गई है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों ने पिपरवार थाना क्षेत्र के सेंगाबिलारी गांव में जय अंबे ट्रांसपोर्ट कंपनी की गाड़ी और जामडीह स्थित इंटरप्राइज कंपनी की गाड़ी में आग लगाकर दहशत फैलाने की कोशिश की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)