पटनाः राजधानी पटना सहित राज्य के सभी जिलों में ठंड का प्रकोप जारी है। नये साल का आज पांचवां दिन गुजर गया लेकिन धूप देखने को नहीं मिली। कुहासा और ठंड पछुआ हवा में लोग ठिठुरने को मजबूर है। यही हालत अगले पांच दिनों तक रहने के संकेत मौसम विभाग ने दी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में राज्य के 19 जिलों में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की क्रमिक गिरावट होने की संभावना है। इसके बाद अगले 48 घंटों के दौरान रात के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। ये स्थिति 10 जनवरी तक रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में दिन के साथ ही रात के तापमान में भी पांच से छह डिग्री की गिरावट होगी। इससे दिन का पारा 11 से 15 डिग्री और रात का तापमान 5 से 8 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। पछुआ हवा सतह से डेढ़ किलोमीटर ऊपर तक पांच से छह किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है। इसके साथ आर्द्रता 90 प्रतिशत है। इसके प्रभाव से बिहार के सभी हिस्से में घने कोहरे का असर दिखाई देगा। सुबह दृश्यता 40 से 120 मीटर तक रहेगी। दिन होने के साथ ही आसमान धीरे-धीरे साफ होगा लेकिन पूरे दिन धुंध का प्रभाव रहेगा।
ये भी पढ़ें..UP Weather: नव वर्ष के 5वें दिन भगवान भाष्कर ने खोली…
इन जिलों कोल्ड डे अलर्ट
प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज , सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा व सहरसा के लिए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)