Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी बोले-कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराये जाएं बेड

सीएम योगी बोले-कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराये जाएं बेड

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों को बचाव के सम्बन्ध में जागरूक करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से धर्म स्थलों में पांच से अधिक लोग एक समय में न भेजा जाएं। सभी धर्म स्थलों पर कोविड प्रोटोकाॅल का पालन कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि उपासना स्थलों में लोग मास्क अवश्य पहनें। साथ ही, धर्म स्थलों पर साफ-सफाई के विशेष प्रबन्ध रहें। उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड की उपलब्धता की जाए। कोविड चिकित्सालयों में चिकित्साकर्मियों, औषधियों, मेडिकल उपकरणों तथा बैकअप सहित ऑक्सीजन की सुचारु उपलब्धता रहे। उन्होंने काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य पूरी सक्रियता से किए जाने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लखनऊ के एरा मेडिकल काॅलेज, टीएस मिश्रा मेडिकल काॅलेज तथा इन्टीग्रल मेडिकल काॅलेज को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। प्रत्येक बेड पर हाई फ्लो नेजल कैन्युला (एचएफएनसी) के साथ ही वैन्टिलेटर की व्यवस्था रहे। पूरी क्षमता से डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में इन मेडिकल काॅलेजों का संचालन होने पर 2,000 कोविड बेड्स उपलब्ध हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिन्द मेडिकल काॅलेज तथा मेयो मेडिकल काॅलेज में भी कोविड बेड्स की व्यवस्था की जाए। इसी तरह अन्य निजी मेडिकल काॅलेजों में भी कोविड बेड स्थापित किए जाएं। कैंसर संस्थान को भी डेडीकेटेड कोविड अस्पताल बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है।

यह भी पढ़ेंः रमजान से पहले इमामों की बैठक, कोरोना को लेकर लिया ये…

उन्होंने निर्देश दिए कि आरटीपीसीआर लैब्स की क्षमता बढ़ायी जाए, जिससे आने वाले दिनों में प्रतिदिन 1.5 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच के लिए ट्रूनैट मशीन का भी उपयोग किया जाए। उन्होंने एम्बुलेंस सेवाओं का सुचारु संचालन करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ग्रामीण व शहरी इलाकों में स्वच्छता व सैनिटाइजेशन के कार्यक्रम को चलाया जाए। इसके साथ ही, फाॅगिंग का कार्य भी किया जाए। यह समस्त गतिविधियां कोरोना से बचाव में उपयोगी होने के साथ-साथ संक्रामक रोगों की रोकथाम में भी मददगार सिद्ध होंगी। उन्होंने परिवहन निगम की बसों को नियमित रूप से सैनिटाइज किए जाने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी प्रबन्ध किए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि फ्रंटलाइन वर्कर्स मास्क तथा ग्लव्स का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। उन्होंने बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन तथा हवाई अड्डों पर इंफ्रारेड थर्मामीटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर की उपलब्धता बनाए रखते हुए इन स्थानों पर लोगों की प्रभावी ढंग से स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें