बिहार क्राइम

शहीद दारोगा की हत्या में बड़ा खुलासा, मस्जिद से अनाउंस कर जुटायी गयी थी भीड़

murdur

पटनाः बिहार में किशनगंज जिले के शहीद दारोगा अश्विनी कुमार की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि शहीद दारोगा की हत्या करने वाली भीड़ को एक मस्जिद से अनाउंस कर बुलाया गया है। यह जानकारी किशनगंज के एसडीपीओ जावेद अंसारी ने दी है। एसडीपीओ के मुताबिक दो लोगों ने हल्ला कर पहले लोगों को बुलाया और फिर देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई।

एसडीपीओ ने कहा कि थानाध्यक्ष की हत्या करने के मामले में मस्जिद से ऐलान कर लोगों को इकट्ठा किया गया था कि चोर आ गए हैं, डाकू आ गए हैं जिसके बाद भीड़ ने शहीद दारोगा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में अब तक पश्चिम बंगाल से पांच जबकि बिहार से तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है। मस्जिद से अनाउंस कर भीड़ इकट्ठा करने के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड फिरोज और इजराइल को गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी बोले-कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराये जाएं...

उल्लेखनीय है कि बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के पंतापाड़ा गांव में बाइक चोरी मामले में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था। मॉब लींचिंग की इस घटना में किशनगंज टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने इस केस में आरोपी फिरोज आलम, भाई अबुजर आलम व फिरोज आलम की मां शाहीनूर खातून को गिरफ्तार किया था। इस मामले में लापरवाही बरतने और थानेदार को अकेला छोड़कर भागने वाले पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया जा चुका है।