राजनीति महाराष्ट्र

भक्ति में डूबे CM एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत, हनुमान चालीसा पाठ करते वीडियो हुआ वायरल

blog_image_6627eece271c1

नई दिल्लीः कल्याण लोकसभा सीट से सांसद और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे मंगलवार को भक्ति के रंग में डूबे नजर आए। दरअसल, उन्होंने हनुमान जयंती के मौके पर अपनी सुरीली आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ किया है। इसका वीडियो श्रीकांत शिंदे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है।

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

इस वीडियो में वह हनुमान चालीसा की पवित्र चौपाइयां पढ़ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए श्रीकांत शिंदे ने लिखा, यह भक्ति का प्रतीक है। यह हनुमान चालीसा है जो शक्ति, भक्ति और प्रेरणा देती है, हम इसका पाठ और श्रवण करते हैं।”

ये भी पढ़ेंः-रक्षा मंत्री राजनाथ बोले, राजनीति सरकार बनाने के लिए नहीं, देश बनाने के लिए होनी चाहिए

कहा ये मेरे लिए अलग अनुभव

उन्होंने लिखा, ''मेरी आवाज में रिकॉर्ड की गई हनुमान चालीसा आज प्रसारित हो रही है। यह मेरे लिए एक अलग अनुभव है। मैं इसे सौभाग्य मानता हूं कि घर में भगवान के सामने और मंदिर में सबके सामने पढ़ी जाने वाली हनुमान चालीसा , आज इसी माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है।

आज हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर मैं अपने शब्दों की श्री हनुमान चालीसा हनुमान जी के चरणों में अर्पित करता हूँ। हमें मेरे इस प्रयास को स्वीकार करना चाहिए, हनुमान जी की कृपा हम पर सदैव बनी रहे।' धन्यवाद!" अंत में उन्होंने लिखा, "सियावर रामचन्द्र की जय, पवनसुत हनुमान की जय।"

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)