Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडDehradun News : CM धामी ने प्रदेश वासियों को दी बड़ी सौगात,...

Dehradun News : CM धामी ने प्रदेश वासियों को दी बड़ी सौगात, 130 नई बसों को दिखाई हरी झंडी

Dehradun News: उत्तराखंड परिवहन विभाग को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी सौगात दी है। दरअसल, सीएम धामी ने बीएस-6 मॉडल की कुल 130 बसों को हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। प्रदेश को नई बसों की सौगात मिलने पर परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए इन बसों को दीपावली का बड़ा तोहफा बताया।

नए मॉडल की 130 बसों को दिखाई गई हरी झंडी 

बता दें कि, 2003 में उत्तराखंड के परिवहन निगम का गठन हुआ था, वर्तमान में विभाग में कुल 1,316 बसें संचालित हैं। इसमें 479 बसें अनुबंधित सेवा के तहत संचालित की जा रही हैं। बता दें, नए मॉडल की 130 बस राज्य के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करेगी और नई तकनीक वाली बसों की सुविधाएं भी बेहतर होंगी। इसके साथ जल्द ही परिवहन विभाग में इलेक्ट्रिक बसों का भी समावेश किया जाएगा। इसके साथ ही सीएम धामी ने दीपावली पर चालकों और परिचालकों को प्रोत्साहन राशि देने का भी निर्णय लिया गया है।

सीएम धामी मे पत्रकारों से की बातचीत 

इस मौके पर सीएम धामी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, हमारा संकल्प है कि, समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी इन बसों की सुविधाएं मिलें। प्रदेश के सभी लोगों तक विकास पहुंचे और इसी कड़ी में उन्होंने 130 बसों को हरी झंडी दिखाई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड के जनमानस और यहां आने वाले बाहर के सभी लोगों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हों और आवागमन के लिए अच्छा साधन मिले। इससे अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन और लोगों को सुविधाएं मिलेंगी।

ये भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav : डिजिटल पथ के रूप में दिखेगा धर्मपथ व लता मंगेशकर चौक

Dehradun News : इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने का किया दावा  

सीएम ने दावा किया कि, अभी 130 बसें परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल हुई हैं, आने वाले निकट भविष्य में इसमें इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल किया जाएगा। आगे भी अच्छी सुविधाओं को देने का लगातार प्रयास करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें