छत्तीसगढ़

नक्सलवाद नहीं, अब रोजगार की ओर बढ़ रहे बस्तर के युवा: भूपेश बघेल

जगदलपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh baghel) सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान नक्सलवाद के समाधान पर कहा कि बस्तर के लोग प्रशासन की योजनाओं से दूर थे, विश्वास नहीं था, अब जब शासन की योजनाओं का लाभ स्थानीयों को मिलने लगा है, इस वजह से नक्सलवाद में कमी आई है। अब ज्यादा गोली चलाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। गोली का जवाब गोली नहीं, लोगों को रोजगार, मूलभूत सुविधाओं के लाभ मिलने से नक्सली कम हो रहे है, बस्तर शांति की ओर अग्रसर है।

ये भी पढ़ें..गौरी खान ने लाडले बेटे अबराम पर लुटाया प्यार, बर्थडे पर...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh baghel) ने कहा कि नक्सलवाद से लोगों ने तौबा कर लिया है, यहां के लोगों को रोजगार मिल रहा है, लोगों की आय में जबरदस्त वृद्धि दर्ज हुई है। हमारी नीतियों का लाभ मिल रहा है, खेती के प्रति आकर्षण बढ़ गया है तो पानी की जरूरत बढ़ी है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है, रोजगार मिलने से बस्तर में अब बदलाव आ रहा है। बस्तर में प्रमुख मांग बैंक और स्कूलों की हो रही है। उन्होंने कहा कि जमीन एवं वनों के वास्तविक स्वामी आदिवासी हैं, नरवा के कामों की मॉनिटरिंग कलेक्टर करें, चाहे वे वन क्षेत्रों में भी हों, वन विभाग की जिम्मेदारी प्रबंधक की है।

इस दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज, उद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, विधायक राजमन बेंजाम, मुख्यमंत्री के सचिव सिदार्थ कोमल सिंह परदेशी सहित अधिककारी व कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)