Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डमसीही समुदाय आज मना रहा ‘पाम संडे’, जानें क्यों मनाया जाता है...

मसीही समुदाय आज मना रहा ‘पाम संडे’, जानें क्यों मनाया जाता है यह पर्व

उदयपुरः प्रभु यीशू मसीह द्वारा अपने शिष्यों के साथ यरूशलेम नगर में प्रवेश का प्रतीक पर्व ‘पाम सन्डे’ अर्थात ‘खजूर का रविवार’ आज मसीही समुदाय द्वारा समस्त संसार में मनाया जायेगा। पवित्र ग्रंथ बायबल के अनुसार प्रभु यीशू मसीह के यरूशलेम नगर में प्रवेश की खबर मिलने पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उनका स्वागत करने के लिए सड़कों पर उमड़ पड़ी, उनके स्वागत में लोगों ने अपने कपड़े तथा खजूर के वृक्षों की एवं पेड़ो की डालियां मार्ग में बिछा दीं। जब प्रभु यीशू मसीह ने प्रवेश किया तो सारे नगर में हलचल मच गई।

इसी के क्रम में चेतक सर्किल स्थित शेपर्ड मेमोरियल चर्च में प्रातः 8.30 बजे पाम सन्डे की आराधना होगी। चर्च के सन्डे स्कूल के छोटे बड़े बच्चे तथा चर्च सदस्य गण हाथों में खजूर की डालियां लेकर पाम सन्डे से जुड़े गीतों को गाते हुए चर्च में प्रवेश करेंगे। चर्च प्रभारी फादर इम्मानुएल डामोर सन्देश प्रदान करेंगे। शेपर्ड मेमोरियल चर्च के मीडिया प्रभारी परमिनास मैथ्यू ने बताया कि खजूर का रविवार मनाने के साथ ही समस्त संसार में मसीही समुदाय का दुःख भोग सप्ताह (पेशन वीक) प्रारम्भ होगा जो 16 अप्रैल तक जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें..पीएम इमरान खान का आज फिर इम्तिहान, खैबर पख्तूनख्वा के सीएम…

पवित्र बायबल के अनुसार पेशन वीक वह अवधि है जब प्रभु यीशू मसीह को क्रूस पर मृत्यु की सजा से पूर्व भयंकर यातनाओं के दौर से गुजरना पड़ा। भयंकर यातनाओं के तहत उनकी पीठ पर कोड़े मारे गये, सिर पर कांटों का मुकुट रखा गया। कई तरह से अपमानित किया गया। प्रभु यीशू मसीह के क्रूस पर बलिदान के स्मरणार्थ गुड फ्राइडे 15 अप्रैल को तथा अपनी मृत्यु के पश्चात् तीसरे दिन पुनः जीवित होने की याद में ‘ईस्टर’ पर्व 17 अप्रैल को मनाया जायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें