Hamirpur: खेलते-खेलते अचानक नहर में गिरा मासूम, तलाश जारी

53

hamirpur

हमीरपुर (Hamirpur): सोमवार को नहर किनारे खेल रहा 8 साल का मासूम अचानक फिसलकर गिर गया, जिससे मासूम बच्चा तेज धारा में बह गया और लापता हो गया। परिजनों समेत गांव के लोग उसकी तलाश करते रहे, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिला। इस मामले में थाना समेत ग्रामीण इलाकों में उसकी तलाश जारी है।

मुस्करा थाना क्षेत्र के दामूपुरवा गांव निवासी महेश्वरीदीन के बेटे सुरेश साहू ने बताया कि उनके भाई शंकर साहू का बेटा रोहित उर्फ बंटी अपने बड़े भाई बाबू (11) और चचेरे भाई प्रिंस (8) के साथ नहर की पटरी पर खेल रहा था। तभी खेलते-खेलते अचानक रोहित नहर में गिर गया। उसके दोनों भाई चिल्लाते हुए भागे और घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। इसी बीच गांव की एक वृद्धा ने भी घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः-अवैध हथियारों के दो तस्कर लखनऊ के पिकनिक स्पॉट क्षेत्र से गिरफ्तार 

गांव के चौकीदार ने यूपी 112 पर फोन कर मासूम बच्चे के नहर में गिरने की सूचना दी। घटना पर पहुंची 112 पुलिस ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके चलते थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन पुलिस बल के साथ पहुंचे। साथ ही इस घटना की जानकारी सिंचाई विभाग के एसडीओ को दी।

गोताखोर कर रहे तलाश

मौके पर पहुंचे एसडीओ ने नहर के सामने माइनर एरिया से चिल्ली गांव की ओर जाने वाली नहर के गेट बंद कराकर रोहित की तलाश शुरू कराई। थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन ने सोमवार शाम बताया कि बच्चे की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया है। जो रात 10 बजे से लेकर अब तक लगातार नहर की छोटी और मुख्य दोनों नहरों में बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस व सिंचाई विभाग बच्चे को ढूंढने में असफल है। उधर, नहर में बहने से मासूम रोहित के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)