Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में जमकर बरस रहे बदरा, इन जिलों में अलर्ट

0
14

chhattisgarh - Heavy rain

रायपुर: राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में देर रात से बारिश (Chhattisgarh Weather) हो रही है। कल रात से हो रही बारिश के कारण राज्य की कई नदियां उफान पर हैं। बुधवार सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश (Chhattisgarh Weather) हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के जशपुर, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि, सरगुजा, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी बंगाल की खाड़ी के मध्य में स्थित है और इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अगले 12 घंटों में डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें..Raipur: बर्खास्तगी के विरोध में संविदाकर्मियों ने किया प्रदर्शन, मांगी इच्छामृत्यु

इस सीजन में प्रदेश में सबसे अधिक बारिश बीजापुर में 1023.9 ​​मिमी हुई है। जबकि 1 जून से 1 अगस्त तक बालोद में 640 मिमी, रायपुर में 647.8 मिमी और सुकमा में 812.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से अधिक है। जबकि सरगुजा में केवल 219 मिमी बारिश हुई है, जो सूखे जैसी स्थिति का संकेत है। देर रात से कुनकुरी में 10 सेमी, दुलदुला में 7 सेमी, रामानुगंज-धरमजयगढ़ में 4 सेमी बारिश हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)